आप से मिल के
आप से मिल के मानो
ऐसा लगा
आप से कई जन्मों
का नाता रहा
आप की
एक हसी ने
किया वो असर
तन्हा दिल को मेरे
मिल गया हमसफ़र
आप के होठों
पे थी खामोशियाँ
आप की नज़रो
में थी वो शर्मोहया
बात होती रही
हम तुम में मगर
दिल ने दिल से कहा
दिल ने दिल को सुना
जो जज़्बात थे
दिल में उनके लिए
दिल ने मेरे सब
लिख तो लिए
कैसे कहें इनको
उनसे मगर
दिल को मेरे
थोड़ा लगता है डर
जो हाँ कर सको
एक वादा करो
साथ दोगे मेरा
तुम उम्रभर
ऐसा लगा
आप से कई जन्मों
का नाता रहा
आप की
एक हसी ने
किया वो असर
तन्हा दिल को मेरे
मिल गया हमसफ़र
आप के होठों
पे थी खामोशियाँ
आप की नज़रो
में थी वो शर्मोहया
बात होती रही
हम तुम में मगर
दिल ने दिल से कहा
दिल ने दिल को सुना
जो जज़्बात थे
दिल में उनके लिए
दिल ने मेरे सब
लिख तो लिए
कैसे कहें इनको
उनसे मगर
दिल को मेरे
थोड़ा लगता है डर
जो हाँ कर सको
एक वादा करो
साथ दोगे मेरा
तुम उम्रभर
Comments
Post a Comment