अदला बदली
बादल ने धरती से,
जाने क्या कह दिया,
बूंदों की अदला बदली का
शुरू हो गया सिलसिला
बादल में जो घुमड़ रहा
वो धरती का दिल है
हाँ धरती का दिल है।
चंद्रमा ने निशा से,
जाने क्या कह दिया
चांदनी की अदला बदली का
शुरू हो गया सिलसिला,
चाँद में जो चमक रहा,
वो निशा का दिल है
हाँ निशा का दिल है।
भँवरे ने फूलों से,
जाने क्या कह दिया,
रस की अदला बदली का
शुरू हो गया सिलसिला,
फूलों पर जो छूट गया
वो भँवरे का दिल है
हाँ भँवरे का दिल है।
सूरज ने भोर से,
जाने क्या कह दिया,
अरुनाली की अदला बदली का
शुरू हो गया सिलसिला,
सूरज में जो धधक रहा
वो भोर का दिल है
हाँ भोर का दिल है।
नैनों ने इक दूजे से,
जाने क्या कह दिया,
दिलों की अदला बदली का,
शुरू हो गया सिलसिला
इस सीने में जो धड़क रहा,
वो तेरा ही दिल है
हाँ तेरा ही दिल है।
जाने क्या कह दिया,
बूंदों की अदला बदली का
शुरू हो गया सिलसिला
बादल में जो घुमड़ रहा
वो धरती का दिल है
हाँ धरती का दिल है।
चंद्रमा ने निशा से,
जाने क्या कह दिया
चांदनी की अदला बदली का
शुरू हो गया सिलसिला,
चाँद में जो चमक रहा,
वो निशा का दिल है
हाँ निशा का दिल है।
भँवरे ने फूलों से,
जाने क्या कह दिया,
रस की अदला बदली का
शुरू हो गया सिलसिला,
फूलों पर जो छूट गया
वो भँवरे का दिल है
हाँ भँवरे का दिल है।
सूरज ने भोर से,
जाने क्या कह दिया,
अरुनाली की अदला बदली का
शुरू हो गया सिलसिला,
सूरज में जो धधक रहा
वो भोर का दिल है
हाँ भोर का दिल है।
नैनों ने इक दूजे से,
जाने क्या कह दिया,
दिलों की अदला बदली का,
शुरू हो गया सिलसिला
इस सीने में जो धड़क रहा,
वो तेरा ही दिल है
हाँ तेरा ही दिल है।
Comments
Post a Comment