Posts

चलो रे चलो

चलो रे चलो ले चलो उस जहान अज़ाने न हों ना हों खामोशियाँ मेले ना हों ना हों तन्हाईयाँ शिद्दत्त ना हों न ही हो शोखियाँ ना उजाले ही हों ना हों परछाईयाँ इतनी सी है बस मेरी इल्तज़ा ईबादत मेरी ना बने सुर्खियाँ

आप से मिल के

आप से मिल के मानो ऐसा लगा आप से कई जन्मों का नाता रहा आप की एक हसी ने किया वो असर तन्हा  दिल को मेरे मिल गया हमसफ़र आप के होठों पे थी खामोशियाँ आप की नज़रो में थी वो  शर्मोहया बात होती रही हम तुम में मगर दिल ने दिल से कहा दिल ने दिल को सुना जो जज़्बात थे दिल में उनके लिए दिल ने मेरे सब लिख तो लिए कैसे कहें इनको उनसे मगर दिल को मेरे थोड़ा  लगता है डर जो हाँ कर सको एक वादा करो साथ दोगे मेरा तुम उम्रभर

अदला बदली

बादल ने धरती से, जाने क्या कह दिया, बूंदों की अदला बदली का शुरू हो गया सिलसिला बादल में जो घुमड़ रहा वो धरती का दिल है हाँ धरती का दिल है। चंद्रमा ने निशा से, जाने क्या कह दिया चांदनी की अदला बदली का शुरू हो गया सिलसिला, चाँद में जो चमक रहा, वो निशा का दिल है हाँ निशा का दिल है। भँवरे ने फूलों से, जाने क्या कह दिया, रस की अदला बदली का शुरू हो गया सिलसिला, फूलों पर जो छूट गया वो भँवरे का दिल है हाँ भँवरे का दिल है। सूरज ने भोर से, जाने क्या कह दिया, अरुनाली की अदला बदली का शुरू हो गया सिलसिला, सूरज में जो धधक रहा वो भोर का दिल है हाँ भोर का दिल है। नैनों ने इक दूजे से, जाने क्या कह दिया, दिलों की अदला बदली  का, शुरू हो गया सिलसिला इस सीने में जो धड़क रहा, वो तेरा ही दिल है हाँ तेरा ही दिल है।

इश्क़ मेँ कुछ ऐसा हो जाता है

सुना है इश्क़ मेँ कुछ ऐसा हो जाता है खामोश हवाओं में दर्द नज़र आता है खामोशियाँ लगती हैं सताने ऐसे की हर तरफ़ मेहबूब नज़र आता है। आदतें लगती हैं बुझाने पहेलियाँ ताने लगती हैं मारने सहेलियाँ सन्नाटों की क्या कहिये, बिना 'उनके' महफ़िलों में भी कहाँ सुकून आता है । जब देखतें हैं नज़रों में  उनकी तो मयख़ाने याद आते हैं डूब कर इश्क़ में उनके छलकते पैमाने याद आते हैं हो कर फ़ना इश्क़ में हीर रांझे दीवाने याद आते हैं ।

नया उत्साह, नयी उमंग

Image
नया उत्साह, नयी उमंग कौंधी जैसे नयी तरंग नयी बहार, नया मौसम नयी सुबह, नयी सुगंध जैसे छाया बादल में इन्द्रधनुष कोई  सतरंग नया उत्साह, नयी उमंग  कौंधी जैसे नयी तरंग खिले बगीचे, खिला चमन कर दें जैसे मन प्रसन्न संवेदनाओं ने ले लिया जैसे कोई पुनर्जन्म नया उत्साह, नयी उमंग कौंधी जैसे नयी तरंग नहीं धरा पर अब कदम  उड़े ह्रदय ये गगन गगन छोड़ उदासी आजा संग बंधन सारे कर दे भंग दे विचारों को उड़ान जैसे पी ले कोई भांग नया उत्साह, नयी उमंग कौंधी जैसे नयी तरंग हवा में बिखरी नयी सुगंध सपनों को मानों लग गये पँख नया उत्साह, नयी उमंग कौंधी जैसे, नयी तरंग एक नया उत्साह ,एक नयी उमंग कौंधी जैसे, नयी तरंग

खामोशियों में दर्द

Image
मैं खामोशियों  में दर्द छुपाता रहा मगर दर्द भी चलाक था ख़ामोशीयों में बस गया कहा छोड़ी चतुर सन्नाटों ने कोई कसर पल भर का सन्नाटा हमसफ़र बन गया होकर नाराज़ खुद से फिर रहा मैं दर ब दर क्या दगाबाज़ है ये सफ़र ? या मेरा मंज़र गुज़र गया?

Tracking down managed memory leaks

Image
Steps to track managed memory leaks Simple Steps Very Simple: 1. Debug your code from VS and run. 2. When app is stable, from VS break all (or pause) 3. Now open “Immediate window” 4. Type following to load sos.dll .load C:\WINDOWS\Microsoft.NET\Framework\v2.0.50727\sos.dll 5. Then type !DumpHeap –type For Ex: !DumpHeap -type SomeNameSpace.ClassNameObj Above command will give reference counts of specified type, along with the address of each reference. 7 Then you can use: !gcroot For Ex: !gcroot 02bcddc8 This will give the reachable reference path that is holding your reference. Check for HANDLE(Pinned) in above result. This specifies the non collectible references. Others with HANDLE(WeakSh) or HANDLE(WeakLn) are weak short and weak long references that can be collected by garbage collector. References http://blogs.msdn.com/b/ricom/archive/2004/12/10/279612.aspx http://blogs.msdn.com/b/tess/archive/2007/10/19/net-finalizer-memory-leak-debugging-with-sos...

Surviving 'will' will stay...

May be one day my wealth might run away my health might run away even in those difficult days have no doubt, my will to survive will stay, for you are beside me to always guide me, whenever I gave up, and refrained.. you compelled me to stand again you made me fight with upstream tide you took me to the coast through that freezing frost in those difficult days the surviving will did stayed for you were beside me to always guide me. when the dark  will get dense you will provide me the strength you will guide me to light you will show me the brighter side on that difficult day surviving 'will' will stay as you are beside me to always guide me. Dedicated to my dear Brother...

वो कारवां मेरे बचपन का

नीला सा आसमान  था मेरे बचपन का उस में उड़ने का अरमान था मेरे बचपन का थी तंग गलियां मेरे मोहल्ले की पर उन में राजा सा सम्मान था मेरे बचपन का वो चढ़ जाना शहतूत के पेड़ पे चलाना जोर से टायर मेन रोड पे खरचना २ रुपए कंचे वाली कुल्फी पे बांधना पट्टियाँ चोटिल दोनों घुटनों पे ये तो बड़ा ही शान का काम था मेरे बचपन का होली पर लगाना रंग टूटी मुंडेर से उड़ना पतंग बारिश में चलाना नाव नहाना ख़ूब ओलों में जनाब जन्माष्टमी पे लगाना झांकिया दशहरे पे तीर कमान दिवाली पे जलाना हाथ मिल कर भाई के साथ ये तो बड़ा ही अनिवार्य काम था मेरे बचपन का वो बोरिंग के नीचे नहाना वो पडोसी की घंटी बजाना वो क्रिकेट में रोमंची खाना लेके अपनी बैटिंग बोलिंग से मुकर जाना ये तो बड़ा ही साहसी काम था मेरे बचपन का नीला सा आसमान  था मेरे बचपन का उस में उड़ने का अरमान था मेरे बचपन का थी तंग गलियां मेरे मोहल्ले की पर उन में राजा सा सम्मान था मेरे बचपन का जाने कहां छूट गया वो पल मेरे बचपन का वो कारवां मेरे बचपन का

काहे की दोस्ती

जो खिलखिला के हँसी देख कर  मुझको दुखी देख कर मेरी हँसी जो हो गई चिडचिडी जो दोस्ती हो मतलब पर टिकी वो दोस्ती काहे की दोस्ती जो दारु पीने से पहले रोते रहे जो दारु पी कर भी फ़िर रो पड़े जिन जिन को हम नहीं थे पसंद उन उन से हम क्यों जा भिड़े जो बर्बादी हमारी की हसरत लिये मिलते रहे दिल में नफ़रत लिये जब ज़रुरत पड़ी तो लात मार दी दोस्ती की वो झूठी तस्वीर फाड़ दी वो वहाँ है पड़ी इज्ज़त मेरी जो दोस्तों ने मेरी पूरी उतार दी जो न आई काम समय पर कभी वो दोस्ती काहे की दोस्ती