Posts

Showing posts from August, 2014

खामोशियों में दर्द

Image
मैं खामोशियों  में दर्द छुपाता रहा मगर दर्द भी चलाक था ख़ामोशीयों में बस गया कहा छोड़ी चतुर सन्नाटों ने कोई कसर पल भर का सन्नाटा हमसफ़र बन गया होकर नाराज़ खुद से फिर रहा मैं दर ब दर क्या दगाबाज़ है ये सफ़र ? या मेरा मंज़र गुज़र गया?