Posts

Showing posts from December, 2016

इश्क़ मेँ कुछ ऐसा हो जाता है

सुना है इश्क़ मेँ कुछ ऐसा हो जाता है खामोश हवाओं में दर्द नज़र आता है खामोशियाँ लगती हैं सताने ऐसे की हर तरफ़ मेहबूब नज़र आता है। आदतें लगती हैं बुझाने पहेलियाँ ताने लगती हैं मारने सहेलियाँ सन्नाटों की क्या कहिये, बिना 'उनके' महफ़िलों में भी कहाँ सुकून आता है । जब देखतें हैं नज़रों में  उनकी तो मयख़ाने याद आते हैं डूब कर इश्क़ में उनके छलकते पैमाने याद आते हैं हो कर फ़ना इश्क़ में हीर रांझे दीवाने याद आते हैं ।